विशेष कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 27 फरवरी से

( 4379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 17 10:02

पुलिस विभाग द्वारा 21 अगस्त 2016 को आयोजित हुई टीएसपी/सहरिया विशेष कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला उदयपुर व बारां के लिए 27 व 28 फरवरी, प्रतापगढ़ के लिए 1 मार्च, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही व एमबीसी खेरवाड़ा के लिए 2 मार्च को शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यथर््िायों के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाईट एक्जामपोलिस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अपना ई-प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र एवं विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 11 में उल्लेखित प्रमाण पत्र साथ लेकर आएंगे। विशेष परिस्थिति के कारण यदि कोई अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाता है तो स्पष्ट कारण बताकर परीक्षा स्थल पर भी ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि शरीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा का स्थान, समय एवं दिनांक अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर अंकित की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.