युवा मतदाता पंजीकरण के तहत बैठक आयोजित

( 19526 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 11:02

उदयपुर, युवा मतदाताओं के पंजीकरण को बएाने के उद्धेश्य से एन.जी.ओ., क्लबों, राजनीतिक पार्टीयों, महाविद्यालयों आदि को बैठक जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर, उप खण्ड अधिकारी, गिर्वा, मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सुधीर दवे, तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों के पदाधिकारी, महाविद्यालयों के छात्र नेता, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी तथा रोटरी क्लब, फील्ड क्लब आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा युवा मतदाताओं के पंजीकरण की प्रकि्रया को बताते हुए १८ वर्ष से अधिक के समस्त मतदाताओं, विशेष रूप से १८-१९ के मतदाताओं जिनका पूर्व में पंजीकरण नहीं हुआ है का पंजीयन किया जाना है। इस हेतु क्षेत्र के बी.एल.ओ. से सम्फ कर फार्म संख्या ६ भरने हेतु इसके साथ एक पासपोर्ट साईज का फोटो, जन्म एवं निवास का प्रमाण पत्र की फोटो कोपी लगानी आवश्यक है। सभी उपस्थित राजनीतिक पार्टीयों के पदाधिकारी, महाविद्यालयों के छात्र नेता, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी तथा रोटरी क्लब, फील्ड क्लब आदि के प्रतिनिधि को प्रचार प्रसार करने हेतु अपील की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.