एनएसई का निफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 8879 के स्तर पर

( 7912 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 10:02

एनएसई का निफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 8879 के स्तर पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 193 अंक चढ़ कर करीब पांच माह के उच्चस्तर 28,661.58 अंक पर पहुंच गया। धातु और आईटी शेयरों में लिवाली तथा सकारात्मक नियंतण्र संकेतकों के बीच बाजार में तेजी आई।आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस ने 16,000 करोड़ रपए की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। इससे भी धारणा को बल मिला। पुनर्खरीद मूल्य 2850 रपए प्रति शेयर तय किया गया है। टीसीएस का शेयर 4.08 फीसद के लाभ से 2506.50 रपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया और मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से 28,419.27 अंक के निचले स्तर तक आया। हालांकि बाद में सेंसेक्स में सुधार हुआ और यह 28,696.53 अंक के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 192.83 अंक यानी 0.68 फीसद के लाभ से 28,661.58 अंक पर बंद हुआ।यह 23 सितम्बर, 2016 के बाद सेंसेक्स का सबसे ऊंचा बंद स्तर है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.