उ. कोरिया, मलयेशिया के बीच विवाद गहराया

( 4233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 09:02

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के भाई की मौत से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद उत्तर कोरिया एवं मलयेशिया के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है। वीडियो फुटेज में किम पर क्वालालंपुर हवाईअड्डे पर जानलेवा हमला करने का दृश्य है।हवाईअड्डे पर किम जोंग नम की हत्या के सिलसिले में पांच उत्तर कोरियाई नागरिक मलयेशिया की जांच के घेरे में हैं लेकिन उत्तर कोरिया का कहना है कि उसका जांच पर भरोसा नहीं है और उसने मलयेशिया सरकार पर ‘‘दुश्मन ताकतों’ से मिले होने का आरोप लगाया है।मामले में कूटनीतिक विवाद तब गहरा गया जब मलयेशिया ने उत्तर कोरिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल को सोमवार को फटकार लगाने के लिए तलब किया। लेकिन कांग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, घटना के बाद से सात दिन हो गए हैं लेकिन मौत के कारण को लेकर कोई साफ सबूत नहीं है और इस समय हम मलयेशियाई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं कर सकते।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.