देश के 45 फीसद ग्रामीण घरों में बिजली नहीं

( 3852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 09:02

उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद ने पीएम नरेंद्र मोदी ने रमजान व दीपावली पर बिजली को लेकर बयान पर तंज कसा और देश के 45 फीसद ग्रामीण घरों में बिजली नहीं है, जबकि 24 फीसद ग्रामीण घर यूपी के भी शामिल हैं। उनके तो हर त्योहार ही अंधेरे में हो रहे हैं, ऐसे में ग्रामीणों को बिजली की बात क्यों नहीं की जा रही है। विद्युत परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि दीवाली, रमजान, ईद, होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में बिजली आपूत्तर्ि को धर्म का आधार देना उचित नहीं है। पूरे देश में बिजली आपूत्तर्ि ग्रिड की स्थिति पर होती है अर्थात बिजली की आवश्यकता बिजली की उपलब्धता पर आधारित होती है। यह बात सत्य है कि उत्तर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता आवश्यकता के मुताबिक कम है, परन्तु प्रदेश में कोई भी सरकार रही हो वह इन त्योहारों पर महंगी से महंगी बिजली खरीद कर उपभोक्ता को देती रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.