भंडारी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

( 3783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 09:02

नई दिल्ली । आयकर विभाग ने हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ नए व कड़े कालाधन निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। विभाग भंडारी के खिलाफ कर चोरी की अपनी जांच के तहत उसकी विदेशी व घरेलू संपत्तियों को कुर्क करने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भंडारी के खिलाफ मौजूदा आयकर कानून 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत जांच तो चल ही रही है विभाग ने इसमें कालाधन (अघोषित विदेशी आय व आस्ति) एवं कर कानून कार्यान्वयन, 2015 की विभिन्न धाराओं को भी जोड़ दिया है। अधिकारियों के अनुसार विभाग ने भंडारी व उसके सहयोगियों के नाम पर आधा दर्जन विदेशी संपत्तियों की पहचान की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.