तमिलनाडु ने शराबबंदी की ओर बढ़ाया कदम

( 7947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 09:02

ईके पलानीस्वामी ने सोमवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। पलानीस्वामी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठते ही पांच फाइलों पर हस्ताक्षर किए जिनमें से एक फाइल राज्य सरकार की 500 से अधिक शराब दुकानों को बंद करने से संबंधित थी। राज्य में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी करना अन्नाद्रमुक के चुनावी वादों में से एक है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने भी गत वर्ष मई में पदभार ग्रहण करते ही राज्य के कुल 6,750 सरकारी शराब दुकानों में से 500 को बंद करने का आदेश जारी किया था। अब पलानीस्वामी के हस्ताक्षर के बाद 500 अन्य शराब दुकानें बंद कर दी जाएंगी, जिससे सरकारी ठेकों की संख्या घटकर 5,700 हो जाएगी। सरकारी शराब दुकानों का सरकारी खजाने में काफी योगदान रहा है और इसका कारोबार साल दर साल बढ़ता ही जाता है। गत वित्त वर्ष में इसका कारोबार 25,000 करोड़ रपए तक पहुंच गया था। पलानीस्वामी ने महिलाओं के हित में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने ‘‘अम्मा दोपहिया योजना’ के तहत महिलाओं के सुरक्षित आवागमन के लिए दोपहिया वाहनों की खरीद के लिए 50 फीसद सब्सिडी या अधिकतम 20,000 रपए देने की घोषणा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.