विद्यापीठ ः- प्रो.मनीष श्रीमाली का किया भव्य स्वागत

( 20286 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 08:02

आधुनिक तकनीक को अपने जीवन का हिस्सा बनाये - प्रो. श्रीमाली

विद्यापीठ ः- प्रो.मनीष श्रीमाली का किया भव्य स्वागत जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग की ओर से सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य प्रो. मनीष श्रीमाली द्वारा लंदन - यूके में सीएसआई उदयपुर चेप्टर द्वारा आयोजित दो सेमीनार में चेयरपर्सनल के रूप में भाग लेकर लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. मनीष श्रीमाली ने अपनी विदेश यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि विदेशो में हर कार्य स्वचलित पद्धति के द्वारा किया जाता है। वहां के आम नागरिको ने आधुनिक तकनीक को अपने जीवन का हिस्सा मान रखा है। भारत ने केशलेस पद्धति को अपनाते हुए इस ओर प्रवेश किया है। उन्होने कहा कि अच्छे नम्बर से छात्र का अच्छा केरियर बन जाये यह जरूरी नहीं है इसलिए छात्रों को अपने व्यवहारिक ज्ञान के अलावा अपने केरियर को फोकस करते हुए आगे बढेगे तो अपने जीवन में कभी असफल नहीं हो सकते। इस अवसर पर डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप शक्तावत, भगवती लाल श्रीमाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. प्रदीप शक्तावत ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. प्रज्ञा जोशी ने दिया।
प्रो. मनीष श्रीमाली लंदन में वर्ष २०१६ शिक्षाविद् अवार्ड से सम्मानित

प्रो. मनीष श्रीमाली को लंदन में सीएसआई उदयपुर चेप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फे्रस में आईटी के क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिए ’’वर्ष २०१६ के शिक्षाविद् अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया। प्रो. श्रीमाली ने सेमीनार में चेयरपर्सन के रूप में भाग लिया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.