2 दिवसीय कम्प्यूटर कार्यशाला का प्रारम्भ

( 15019 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 08:02

शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों के लिए 2 दिवसीय कम्प्यूटर कार्यशाला का प्रारम्भ

 2 दिवसीय कम्प्यूटर कार्यशाला का प्रारम्भ पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन में B.P.Ed. के छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान के सम्बन्ध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि खेल शंकर जी व्यास (निदेशक PCPE and PCTE) तथा विशिष्ठ अतिथि दिलेंद्र हिरण (डायरेक्टर FCA) तथा डॉ. जोगेंद्र सिंह (प्राचार्य PCPE) थे l जिसमे खेल शंकर जी व्यास ने छात्रों को वर्तमान समय में हमारे जीवन में कम्प्यूटर की आवश्यकता तथा भूमिका के बारे में बताया तथा छात्र छात्राओं को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया l आज की कार्यशाला मनीष मेनारिया (FCA) ने ली जिसमे छात्रों को आज माइक्रोसॉफ्ट (टूल) डोज टूल, बर्न टूल, स्पंज टूल, शारपन टूल, स्मज टूल के बारे में बताया गया l
शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. बी.के. चौधरी, जीतेन्द्र सिंह, नवीन शर्मा, उपस्थित थे l आभार डॉ सीमा गुर्जर ने व्यक्त किया l

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.