विधालय योग शिविर : युवाओं से होगा भारत का निमार्ण

( 3988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 08:02

विधालय योग शिविर :  युवाओं से होगा भारत का निमार्ण पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वा:वधान में राजकीय उच्च माध्य मिक विधालय, सुंदरवास एवं वर्धमान सिनीयर सेकेन्ड्रीn स्कुजल की प्रार्थना सभा में एक दिवसीय नि:शुल्कु युवा चरित्र निमार्ण एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। राज्यज संरक्षक श्री मोहन सिंह शक्तारवत ने कहा कि स्वास्थय युवाओं से स्वंस्थो भारत का निमार्ण होगा। योग शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल ने किया। योगाचार्य अनिता पालीवाल एवं योग प्रशिक्षक नरेश बागोरा ने विधार्थियों को सूर्यनमस्कायर, योगिंग-जोगिंग एवं प्रायाणाम का अभ्यारस कराया। शक्ता वत ने कहां की युवाओं को स्वास्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यामस करना चाहिए। उन्हो्ने कहा कि चरित्रवान व्यंक्ति् ही समाज और राष्ट्र को उन्नमति के शिखर तक ले जा सकता है। हमारे युवा आज पाश्चानत सभ्य्ता व संस्कृिति अपना रहे है और विदेशी हमारी वैदिक संस्कृाति को अपना रहे है अर्थात वे बुराई से अच्छािई की ओर बढ़ रहे है लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हम अच्छाअई से बुराई की ओर अग्रसर हो रहे है। अत: हमें हमारी वैदिक संस्कृुति के मुल को समझ कर, अपना कर भारतवर्ष को पुन: विश्व गुरू बनाना है।
इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्व यन समिति के सचिव श्री गिरिराज पालीवाल, कष्णव कुमावत, हिंदी लेखक श्री कांतिलाल यादव, एवं विधालय के प्राचार्य एवं समस्ति स्टावफॅ के साथ-साथ सैकड़ों छात्र –छात्राओं ने योग प्रशिक्षण प्राप्ती किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.