युवाओं ने उठाई मांग:महाराणा प्रताप की मूर्ति को डबोक चौराया पर स्थापित

( 30336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 17 07:02

*डबोक सरपंच* *शंकर लाल पालीवाल* इस मुहीम को सरकार तक पहुचाया जायेगा तथा में आपको विश्वाश दिलाता हूं कि जब तक ये काम नही हो जाता हम हर नही मानेंगे तथा सरकार को ये सुझाव अच्छा भी लगेगा में स्वयं आपकी इस मुहीम में आपके साथ हु

युवाओं ने उठाई मांग:महाराणा प्रताप की मूर्ति को डबोक चौराया पर स्थापित (लोकेश मेनारिया )वल्लभनगर।मेड़ता के युवा समाजसेवी दिनेश सिंह व ललित सिंह राव मेड़ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से मांग उठाई की महाराणा प्रताप की मूर्ति को डबोक चौराया पर स्थापित किया जाये व डबोक चौराया का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर हो
उन्होंने प्रातःकाल के संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि डबोक चौराया उदयपुर के एक बड़ा चौराया तथा एक मेवाड़ का प्रमुख मार्ग हैं जो ऐतिहासिक महत्व रखता है तथा वहाँ से अनेक पर्यटकों का आवागमन रहता हैं अतः उन्होंने उसके लिये सोशल मीडिया पर एक मुहीम चलाया जिसका समर्थन विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने किया।

क्षेत्र के युवा विक्रम सिंह, दलपत सिंह,लोकेश मेनारिया - मेनार,मोहित औदीच्य, धीरज कुमावत,अजय मालविया, चन्दन सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह राव, नरेंद्र सिंह, किशन सिंह,भेरू लाल,भावेश, चिराग, प्राकुल औदीच्य , वागमल माली,हितेष सुथार, युदिष्टर मेनारिया व अनेक ग्रमीणों ने साथ रहकर मूर्ति लगवाने का संकल्प किया इसके अलावा सोशल मीडिया और फेसबुक पे सेकड़ो लोगो का समर्थन लगातार मिल रहा हैं कही लोग इस मुहीम से जुड़ रहे कही लोगो ने अपनी राय दी है और सरकार से इस मुहीम पे ध्यान देने की अपील की हे।

जनप्रतिनिधियो के विचार
*डबोक सरपंच*
*शंकर लाल पालीवाल*
इस मुहीम को सरकार तक पहुचाया जायेगा तथा में आपको विश्वाश दिलाता हूं कि जब तक ये काम नही हो जाता हम हर नही मानेंगे तथा सरकार को ये सुझाव अच्छा भी लगेगा में स्वयं आपकी इस मुहीम में आपके साथ हु और मेरी और से जो भी सहयोग होगा में आपके साथ तन मन धन से आपकी इस मुहीम के लिए समर्पित हु

*बजरंग सेना मेवाड़*
*जिला उपाध्यक्ष*
*ललित सिंह राव मेडता*
ये एक अच्छी पहल है तथा हम इनकी मांग का पूरी तरह समर्थन करते हे तथा हम उनका पूरी तरह से सहयोग करगे तथा सरकार तक मांग पहुचायेंगे तथा इस मुहीम में मेरा प्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहेगा

*जीतेन्द्र सिंह आसोलिया*
महासचिव मोहनलाल
सुखाड़िया विश्वविधालय

"ये हमारे लिये गौरव की बात है
तथा ये मांग सरकार तक पहुचाने का कार्य करगे और में भी प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करूँगा"

*सांसद चंद्रप्रकाश जोशी*

बहुत ही अच्छी मांग है इस बारे में जरूर पहल की जायेगी उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़ के रिठोला चौराहे पे महाराणा प्रताप की स्टेच्यू लग रही है पर हां आपकी इस मांग पे भी जरूर विचार करने योग्य है में हर संभव कोशिश करूंगा कि आपका ये सपना साकार हो

*राजेश चपलोत*
उपाध्यक्ष नगरपालिका
फतहनगर
ये एक अच्छी पहल है तथा में इस मांग को सरकार तक पहचागे

*जिनेन्द्र शास्त्री*
*युवा बोर्ड अध्य्क्ष*

वाकई शानदार पहल है मेरा सौभग्य हे की ये मुहीम का हिसा बना हु में तन मन धन से आपके साथ समर्पित हु महाराणा प्रताप के गौरव के लिए इस काम में हमारी जीत होगी और हम सरकार के माध्यम से इस काम को हर संभव पूरा करवाएंगे

निरजन चौधरी
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मावली
ये एक अच्छी पहल है तथा हमारे लिए गौरव की बात है में इस मुहीम का समर्थन करता हूँ तथा दिनेश व ललित की टीम को शुभकामनये देता हूँ

*जगदीश चंद्र श्रीमाली*
इंटक नेता राजस्थान प्रदेश

हमे आप जैसे युवाओ पे गर्व है आपने जो बात उछाली हे वो वाकई विचार करने लाइक हे सरकार को इस बारे में जरूर सोचना चाहिये में पूरी कोशिश करूंगा कि राजस्थान सरकार तक आपकी बात पहुचाने का साथ ही में इस मुहीम के लिए हर पल आपके साथ हु और आशा करता हु की ये काम जरूर होना चाहिए क्योंकि आपने जो मांग की हे उसकी वाकई जरूरत है

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.