आईआईटी, विवि में रिक्तियां भरी जाएं

( 5802 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 17 07:02

नई दिल्ली । एक संसदीय पैनल ने आईआईटी, आईआईएम और विविद्यालयों में शिक्षकों की ‘‘भारी कमी’ पर गुस्सा जताते हुए सरकार से कहा कि वह रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए और शिक्षण के पेशे को और अधिक आकर्षक बनाएं।भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया की अध्यक्षता में मानव संसाधन विकास पर संसद की स्थायी समिति ने उच्च शिक्षा विभाग से रिक्तियों को भरने की प्रक्रि या तेज करने के लिए कहा है। समिति ने इस पर गुस्सा जताया कि प्रतिष्ठित केन्द्रीय विविद्यालयों से लेकर हाल में स्थापित विविद्यालयों, राज्य या निजी विविद्यालयों, आईआईटी और आईआईएम में कई पद रिक्त पड़े हैं।31 सदस्यीय पैनल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में और योग्य शिक्षक होना जरूरी है। निकट भविष्य में कोई सुधार ना दिखने से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। समिति ने कहा, ‘‘दो संभावनाएं हो सकती है या तो हमारे युवा छात्र शिक्षक के पेशे की ओर आकर्षित नहीं है या भर्ती प्रक्रि या लंबित है और इसमें कई प्रक्रि यागत औपचारिकताएं शामिल है।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.