तेरह वर्षीय खिलाड़ी ने रोका शरत कमल का अभियान

( 12066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 12:02

शरत कमल के लिए वैसे यह टूर्नामेंट यादगार रहा क्योंकि वह 2012 में सीरीज (पहले प्रो टूर के नाम से जाना जाता था) शुरू होने के बाद पहली बार आईटीटीएफ विश्व टूर के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

तेरह वर्षीय खिलाड़ी ने रोका शरत कमल का अभियान जापान के 13 वर्षीय खिलाड़ी तोमोकाजु हरिमोता ने आईटीटीएफ विश्व टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शरत कमल को पुरूष एकल के सेमीफाइनल में हराकर इस भारतीय खिलाड़ी के प्रभावशाली अभियान पर रोक लगायी। मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन ने त्यागराज स्टेडियम में कल देर रात तक चले मैच में अपने कौशल का शानदार नजारा पेश करके अपने 34 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को 1।7, 5-11, 1।7, 1।13, 1।9, 1।9 से हराया। शरत कमल के लिए वैसे यह टूर्नामेंट यादगार रहा क्योंकि वह 2012 में सीरीज (पहले प्रो टूर के नाम से जाना जाता था) शुरू होने के बाद पहली बार आईटीटीएफ विश्व टूर के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

दूसरी तरफ जापानी खिलाड़ी ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा और वह आज फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दिमित्री ओव्चारोव से भिड़ेगा। हरिमोतो ने टेबल के इर्द गिर्द अपनी तेजी और चपलता से कमल को हैरानी में डाला। इस युवा खिलाड़ी ने जब चाहा तब विनर जमाये और उनके फोरहैंड की तेजी देखने लायक थी। पहले सेमीफाइनल में ओव्चारोव ने जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त कोकी निवा को 8-11, 1।2, 9-11, 12-10, 14-16, 1।2, 1।8 से हराया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.