रोड क्रॉस करते हुए हुआ हादसा, बाइट सवार की मौत

( 4787 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 11:02

मेनार डाक बंगला चौराहा पर रोड क्रॉस करते हुए हुआ हादसा, बाइट सवार की मौत

मेनार।कस्बे के डाक बंगला के मुख्य चौराहा पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने एवं विकट मोड़ के कारण आए दिन यहाॅ हादसे होते रहते हैं इस कारण यहाॅ का डाक बंगला चौराहा एक डेन्जर जाॅन का रूप लेता जा रहा है।ग्रामीणो द्वारा नेशनल हाईवे आॅथरोटी को कई बार यहाँ पर सर्कल बनाने की माँग की चुकी हैं किन्तु कोई नतीजा नहीं निकला ।जिससे राहगीरों को जान का नुकसान उठाना पड़ रहा है । युवा नेता संजय मेनारिया ने उदयपुर न्युज के संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन चिर निद्रा में सो रहा है। जिसके चलते हैं गुरुवार रात 9 बजे भी एक बाइक सवार के साथ हादसा हो ही गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उदयपुर चिकित्सालय में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हाईवे ऑथोरिटी द्वारा सर्कल नहीं बनाने के कारण रोड़ क्रोस करते समय रूण्डेड़ा निवासी कन्हैया लाल मेनारिया उम्र 60 साल अपने मेनार में रिश्तेदार के यहां मिलने आऐ थे। रात को पुनः रुंडेडा लौटते समय मेनार डाक बंगले पर अचानक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से का हादसे की शिकार हो गए जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीण एवं युवा पहुंचे। ग्रामीणों ने निकटवर्ती रुंडेडा स्थित परिवार वालों को सूचना दी एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से उदयपुर पहुंचाया गया। घायल की हर हालत गंभीर बताई जा रही थी। उल्लेखनीय है कि यह पिछले 15 दिन में चौथा हादसा है। कई बार पुलिस प्रशासन को ओवरलोडिंग एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कदम ना उठाने की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।मृत शरीर को रात 10 बजे MB हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया जिसे आज पोस्टमार्टम के बाद बॉडी घर वालो को सुपुर्द कर दी गई ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.