कलेक्टर ने दिव्यांग शिविर को सराहा

( 28628 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 09:02

तीन दिवसीय निःशुल्क शिविर का शानदार समापन

कलेक्टर ने दिव्यांग शिविर को सराहा बाडमेर। वेदांता, केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया, बाडमेर जन सेवा समिति, धारा संस्थान, वोकार्ड फाउण्डेशन, आईएल एण्ड एफएस, आरवीवीएसबी, आरडीओ, श्योर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वावधान में सेवा सदन बाडमेर में शनिवार को विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर के तीसरे अंतिम दिन सैकडों दिव्यांगों की कुशलक्षेम पूछने के लिए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा दिव्यांगों के बीच में रहे। जिला कलेक्टर ने अपने करकमलों से ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र वितरण किए। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
शिविर में जिला कलेक्टर शर्मा ने हाथों हाथ पांवों के केलीपर्स बनाकर वितरण करने की तारीफ की। उन्होंने यहां पर लगाए गए हेल्प सेंटरों का भी जायजा लिया। इस दौरान इनके साथ बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता रहे।
शिविर का समापनः शनिवार शाम को तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन समारोह मनाया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुनिया, केयर्न के सीएसआर मैनेजर सुंदरराज, बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, मैनेजिंग ट्रस्टी एडवोकेट रमेश मंगल, रमेश ईन्दा अतिथि रहे। इस दौरान केयर्न के सीएसआर मैनेजर सुंदरराज ने कहा कि सभी के सहयोग से तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर को सफल बनाया गया। आगे भी आप सभी का इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान बेहतरीन सेवाएं देने पर संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र वितरण किए। समारोह में फिजियोथेरेपी डा. निधि गहलोत, कान, गला, नाक के डा. कपिल जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र चौधरी, वोकार्ड फाउण्डेशन के कोर्डिनेटर शिवेन्द्रसिंह, टीम इंचार्ज रंजन लस्कर, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से कामरेड के.के.जैन आदि ने सेवाएं दी। बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर में धारा संस्थान के महेश पनपालिया, महिला मंडल बाडमेर आगोर के अध्यक्ष आदिल भाई, केयर इंडिया, विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के नरसिंगराम जीनगर, रेगिस्तान विकलांग विकास संगठन के अध्यक्ष जगदीश छाजेड, भारत लेबोरेट्री, श्योर संस्थान, लोक कल्याण संस्थान, वोकार्ड फाउण्डेशन आदि सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.