जे एस पी एच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

( 27968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 09:02

जे एस पी एच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर जोधपुर लेडीज क्लब की सहभागिता से महिलाओँ के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज रोटरी क्लब के सभागार में किया गया। अंग-दान , दन्त रोगों से बचाव , महिलाओँ में रजोनिवृति के दौरान मानसिक स्वास्थ्य एवं नुट्रिशन से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ संकायए जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएसपीएच) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंगदान सबसे पुण्य का दान है, आप दुनिया से जाने के बाद भी किसी के जीवन में जिन्दा है ये नया जीवन देने के समान है और आप की ओर से दिये गये दान से किसी गम्भीर मरीज की सेहत में जीवन की आशा रूपी खुशहाली लौट सकती है ये कहना है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कांति जोशी का जिन्होंने कई उदाहरणों पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो अंगदाता होता है वो रियल हीरो होता है। श्रीमती देसाई ने अंगदान विषय का परिचय, भारत व वैश्विक परिदृश्य के वर्तमान समय में अंगदान की महत्ता के बारे में चर्चा की।
जे एस पी एच से श्रीमती तृप्ति देसाई ने महिलाओँ में रजोनिवृति के दौरान मानसिक स्वास्थ्य डॉ. अभिषेक लोहरा नें दन्त रोगों से बचाव पर विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं श्रीमती भावना सती ने रजोनिवृति के पश्चात खान पान में आने वाले बदलावों को उदाहरण के साथ समझाया। कार्यक्रम में जोधपुर लेडीज क्लब से कार्यक्रम संयोजक सुमन मेहता , सचिव विजयलक्ष्मी भंसाली , कोषाध्यक्ष पुष्पा जैन ने कार्यक्रम की सराहना की एवं कार्यक्रम को सभी महिलाओं के लिए उपयोगी बताया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.