जैसलमेर:बीएलओ की बैठक सोमवार को

( 5647 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 09:02

भाग संख्या १२० से १५९ के समस्त बीएलओ की बैठक सोमवार को संबंधित बीएलओ को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए दिए गए निर्देश

जैसलमेर, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देशानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान १८ से १९ वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए १ फरवरी से २८ फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ‘‘ युवा पंजीकरण महोत्सव ‘‘ आयोजित शिविरों के तहत तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संम्भावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकडों का विशेलेषण करने पर यह पाया गया है कि कई भागों में १८-१९ व २० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-६ बिलकुल नगण्य रहा है।
कार्यालय भू-अभिलेख निरीक्षक वृत जैसलमेर अमृतलाल जसौड ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में आशातीत प्रगति लाने के लिए प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिले के भाग संख्या १२० से १५९ के संपूर्ण बूथ लेवल अधिकारियों की एक बैठक २० फरवरी सोमवार को प्रातः१०ः०० बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंने संबंधित बीएलओ को इस बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारीगण के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.