इस्तेमाल नहीं हो रहे 43 हवाई अड्डे चालू होंगेः

( 10806 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 17 08:02

इस्तेमाल नहीं हो रहे 43 हवाई अड्डे चालू होंगेः सरकार

पणजी। देशभर में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने के प्रयासों के तहत इस्तेमाल में नहीं 43 हवाई अड्डों को एक वर्ष के भीतर शुरू किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय में सचिव आर.एन. चौबे ने यहां दक्षिण गोवा में पत्रकारों से कहा, ‘‘इन इस्तेमाल नहीं हो रहे 43 हवाई अड्डों को शुरू करने के पीछे का मुख्य मकसद देश में हवाई संपर्क को बेहतर बनाना है। इस संबंध में 11 बोली लगाने वालों की ओर से प्रस्ताव मिले हैं जो इन हवाई अड्डों का वाणिज्यिक परिचालन करेंगे।’’


उन्होंने यह बात यहां नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में एक प्रेसवार्ता में कही। राजू ने यहां यहां स्वदेश में सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए तीन दिवसीय एक कार्यशाला का भी उद्घाटन किया है। चौबे ने कहा कि मौजूदा समय में 72 हवाई अड्डे परिचालन में है और इन 43 के शुरू हो जाने से भारतीय विमानन क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.