विद्युत छीजत में कमी करने के लिये प्रशिक्षण

( 3433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 11:02

अजमेर | अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) डॉ. दिलीप मकवाना ने बताया कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंर्तगत फीडर रेनोवेशन प्रोग्राम के तहत किये जा रहे कार्यो, विद्युत छीजत में कमी, राजस्व वसूली, खराब मीटर बदलना, नये घरेलू कनेक्शन करने, ट्रांसफॉर्मर जलने में कमी करने, यात्रा भत्ता, बिलिंग व्यवस्था, सेवा निवृति के पश्चात मिलने वाले भुगतान, पेंशन आदि के बारे में निगम में कार्यरत २५ कर्मचारियों को दिनंाक १७.०२.२०१७ से १९.०२.२०१७ तक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर हाथी भाटा पॉवर हाऊस में प्रशिक्षण शुरु किया गया। इसमें निगम के लेखाकार/कनिष्ठ लेखाकार, वरिष्ठ/कनिष्ठ लिपिक, वाणिज्यिक सहायक- प्रथम/द्वितिय, डेटा एन्ट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जाऐगा। इससे निगम में कार्यरत कर्मचारियों को इस योजना के अंर्तगत किये जा रहे कार्यो की प्रगति व नवीन जानकारी मिलेगी एवं बढते विद्युत छीजत में कमी लाने व राजस्व बढोतरी में कार्य करने के लिये अग्रेशित होगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.