जागरूकता टीम द्वारा जनजातियों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन

( 5850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 10:02

राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नवीन योजनाओं के कि्रयान्वयन के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के पूर्णकालिक सचिव मदन गोपाल सोनी (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर गठित टीम ने आज ग्राम कुलमीपुरा में कुलमीपुरा में वृहत्त कृषि बहुउद्धेशीय सहकारी समिति लिमिटेड, (लेम्प्स) पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
टीम ने ग्राम कुलमीपुरा में वृहत्त कृषि बहुउद्धेशीय सहकारी समिति लिमिटेड, (लेम्प्स) पर आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाओं संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिये एवं सामान्य कानूनी जानकारी प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
टीम के सदस्यगण गोपाल टांक पैनल लॉयर एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर संजय कुमावत द्वारा आयोजित शिविर के दौरान लेम्प्स पर ग्रामीणजन को एकत्रित कर आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाओं संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए सामान्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की।
उक्त आयोजित शिविर के दौरान लेम्प्स के व्यवस्थापक गजराजसिंह एवं समिति सहायक ईश्वरलाल पाटीदार ने अपना सकि्रय सहयोग प्रदान किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.