गेहूं का आवंटन जारी

( 6455 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 10:02

बांसवाड़ा / खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों (अन्त्योदय परिवारों सहित ) बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं एपीएल के पात्र परिवारों को माह जनवरी से मार्च-2017 हेतु प्रतिमाह 9231 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसका पंचायत समितिवार, थोक विक्रेतावार/तहसीलवार आवंटन जारी कर दिया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) भगवतीप्रसाद द्वारा जारी उप-आवंटन आदेश के तहत जिले की पंचायत समिति कुशलगढ़, सज्जनगढ़, न.पा.क्षेत्र कुशलगढ़, आनंदपुरी, बागीदौरा एवं गांगड़तलाई के लिए राजस संघ बांसवाड़ा को अन्त्योदय कार्डधारी परिवारों के लिए 2677.5 मै.टन , 35 किलो प्रति राशन से आवंटन हेतु 937.13 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों के लिए 1380.40 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों की यूनिट हेतु 6297.36 मैं.टन, पांच किलो प्रति यूनिट से आवंटन हेतु 3148.68 मै.टन गेहू का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार केवीएसएसएस बांसवाड़ा को छोटी सरवन एवं पं.स. बांसवाड़ा तह. आबापुरा के अन्त्योदय परिवारों के लिए 58.43 मैं.टन, 35 किलो प्रति राशन से आवंटन हेतु 204.51 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों के लिए 281.87 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों की यूनिट हेतु 1207.39 मैं.टन, पांच किलो प्रति यूनिट से आवंटन हेतु 603.695 मै.टन गेहूं का आवंटन किया गया है।
इसी तरह राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति लि. को जिले की बांसवाड़ा पं.स. व तहसील बांसवाड़ा के अन्त्योदय परिवारों के लिए 9819 मैं.टन, 35 किलो प्रति राशन से आवंटन हेतु 343.67 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों के लिए 448.83 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों की यूनिट हेतु 1876.64 मैं.टन, पांच किलो प्रति यूनिट से आवंटन हेतु 938.32 मै.टन गेहूं का आवंटन किया गया है। वहीं केवीएसएस गढ़ी को गढ़ी पंस. के अन्त्योदय परिवारों के लिए 73.53 मैं.टन, 35 किलो प्रति राशन से आवंटन हेतु 257.36 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों के लिए 519.43 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों की यूनिट हेतु 2239.02 मैं.टन, पांच किलो प्रति यूनिट से आवंटन हेतु 1119.51 मै.टन गेहूं का आवंटन किया गया है।
इसी तरह उपभोक्ता थोक भण्डार को घाटोल पं.स. के अन्त्योदय परिवारों के लिए 106.18 मैं.टन, 35 किलो प्रति राशन से आवंटन हेतु 371.63 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों के लिए 592.26 मै.टन, अन्य पात्र परिवारों की यूनिट हेतु 279.620 मैं.टन, पांच किलो प्रति यूनिट से आवंटन हेतु 1398.1 मै.टन गेहूं का आवंटन किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.