एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

( 10708 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 09:02

पेमाखेड़ा: गाँव पेमाखेड़ा (चित्तोडगढ़) में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत “दक्षिणी राजस्थान में आदिवासी क्षेत्र के किसानों के लिए आर्थिक रूप से सुदृढ़ कृषि प्रणाली मोडयूल्स का विकास एवं प्रचार-प्रसार” विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में चित्तोडगढ़ जिले के चयनित गांवों क्रमश : पेमाखेड़ा, बडवई, जोयडा 80 से अधिक किसानों ने भाग लिया| प्रशिक्षण में परियोजना प्रभारी डॉ. हरि सिंह ने कृषि प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला | डॉ. राम हरि मीना ने मृदा जाँच, मृदा प्रबंधन एवं जैव उर्वरक प्रयोग से उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी| बागवानी पर डॉ. के.डी. आमेटा ने नर्सरी तथा फल, सब्जी लगते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया | डॉ. हेमंत स्वामी ने फसल तथा सब्जिओं में लगने वाले हानिकारक कीटों से बचाव एवं उनके प्रबंधन विषय पर प्रकाश डाला | डॉ. जी. एल. मीना ने कृषि प्रणाली में आय-व्यय का लेखा-जोखा के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया वरिष्ठ अनुसंधान सहायक राकेश कुमार एवं भरत कुमार ने किशानों को कृषि प्रणाली के विभिन्न मोडयूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी | कार्यक्रम का सञ्चालन परियोजना प्रभारी डॉ. हरि सिंह ने किया |

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.