वार्शिकोत्सव की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा

( 12596 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 09:02

वार्शिकोत्सव की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मनमोहा उदयपुर। हिरणमगरी से. ४ स्थित तुलसी निकेतन रेजिडेंषियल स्कूल का वार्शिकोत्सव रिप्ले-२०१७ आज विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों की अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित सैकडों छात्रों एवं अतिथियों का मनमोह लिया।
रंगारंग प्रस्तुतिय का षुभारम्भ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। प्रस्तुतियों म देष भक्ति गीत, नृत्य, राश्ट्रीय एकता पर विभिन्न राज्यों के नृत्य तथा अंधविष्वास निवारण की प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों को देखकर सभी अतिथि एवं अभिभावकगण मंत्रमुग्ध को गए।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,विषिश्ठ अतिथि सवाईलाल जी पोखरना, मंदिर मण्डल नाथद्वारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेष कोठारी थे जबकि अध्यक्षता रोटरी के पूर्व प्रानतपाल के.एल.मोगरा ने की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के चेयरमेन डॉ. यषवंत कोठारी एवं समिति अध्यक्ष गणेष डागलिया व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। तत्पष्चात् डॉ. यषवंत कोठारी एवं गणेष डागलिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। गणेष डागलिया ने अपनी माता स्व.श्रीमती लहरी देवी की स्मृति में विद्यालय के दो सर्वश्रेश्ठ विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें गोल्ड मैडल प्रदान किए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.