निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 108 लोग लाभांवित

( 21464 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 09:02

पूनमनगर (हाबुर) निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 108 लोग लाभांवित मैसर्स तनोट विंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ग्रीनको के तत्वावधान में हुआ आयोजित

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 108 लोग लाभांवित जैसलमेर मैसर्स तनोट विंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ग्रीनको के तत्वावधान में शुक्रवार को राउमावि पूनमनगर (हाबुर) के प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 135 ग्रामीणों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गई। प्रोजेक्ट प्रमुख ओमकुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी की सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत सामाजिक उपयोगिता के विभिन्न कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा शुक्रवार को राउमावि पूनमनगर (हाबुर) के प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शर्मा ने बताया कि ज्योति आई अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने ग्रामीणों की नेत्र ज्योति का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया। शिविर में साइट एचआर अभय प्रतापसिंह, साइट इएचएस रूप अहमद बानी, सहायक एडमिन शैतानसिंह, रूपसिंह, संदीपसिंह तंवर, पुनीत शर्मा ने व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग प्रदान किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.