सूफ़ी शाहबाज़ क़लंदर की दरगाह पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा

( 7761 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 17 08:02

अजमेर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ति के वंशज एवं वंशनुगत सज्जादानशीन और दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने पाकिस्तान में सूफ़ी शाहबाज़ क़लंदर की दरगाह पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ये हमला पाकिस्तान के सूफ़ीयो पर ना होकर पूरी दुनिया भर के सूफ़ियों ओर सूफ़ी विचारधारा पर हमला है ।

शुक्रवार को जारी बयान मे दरगाह दीवान ने कहा कि
पाकिस्तान में सूफ़ी शहबाज़ क़लंदर की दरगाह पर जो हमला हुआ वो कट्टरवादी विचारधारा द्वारा मोहब्बत और मानवता का पैगाम देने वाली विचारधारा को दबाने के लिए चल रहे षड्यंत्र का ही नतीजा है और इसके लिए पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन जिम्मेदार है, लेकिन सच्चाई यह भी है की वे अब पाकिस्तान के लिए ही खतरनाक हो गये हे । अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान की सरकार को आतंकवादी संगठनो का साथ छोड़ कर ख़ुद के द्वारा खड़े किय गये आतंकियों को और आतंकवाद को ख़त्म करने के लियें कड़े से कड़े क़दम उठाने की ज़रूरत हे ।

दरगाह दीवान ने ये भी कहा कि पैग़म्बर मोहम्मद SAW और उन के चारों ख़लीफ़ाओ के बाद इस्लाम का सही पैगाम दुनिया में फैेला है तो वो इन सूफ़ी संतओ के द्वारा ही फैला है और सूफ़ीयो ने हमेशा लोगों को मिलाने का काम किया है तथा लोगों को मिलकर रहने की शिक्षा दी है। जिन सूफ़ीयो ने हमेशा मोहब्बत और भाईचारे का पैेगाम दिया था आज कट्टरवादी विचारधारा वालो द्वारा उन ही की खानकाहो एवम दरगाहों पर ख़ून ख़राबा किया जा रहा हे जिसे दुनिया के सूफ़ी और उन में आस्था रखनेवाले कतई बर्दाश्त नही करेंगे ।


दरगाह दीवान ने पाकिस्तान सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान में जितने भी सूफ़ियों के मरकज़ ,दरगाहें हे ओर उन में आस्था रखने वाले हे पाक सरकार उन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

अंत में दरगाह दीवान ने भारत सरकार से भी अपील की हे की भारत में भी जितनी दरगाहें हैे उन की सुरक्षा कड़ी की जाए जिस से आतंकी अपनी नापाक हरकत करने में कभी भी कमयाब ना हो ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.