महात्मा गांधी नरेगार्न्तगत तीन सौ सोलह कार्यो के लिये सात करोड 46 लाख की स्वीकृतियां जारी

( 4346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 16:02

डूंगरपुर / महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत जिलें की 10 पंचायत समितियों में तीन सौ सोलह कार्यों के लिए सात करोड छयालीस लाख उन्यासी हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक व जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि जिले की बिछीवाडा पंचायत समिति के इक्तीस कार्यो के लिये लिए 42 लाख 13 हजार रुपये की, आसपुर पंचायत समिति के सैतीस कार्यों के लिए 14 लाख 51 हजार रुपये की, साबला पंचायत समिति के तेरह कार्यों के लिए 87 लाख 38 हजार रुपये की, सागवाडा पंचायत समिति के चालीस कार्यों के लिए 24 लाख 40 हजार रुपये की, सीमलवाडा पंचायत समिति के आठ कार्यों के लिए 74 लाख 14 हजार रुपये की, गलियाकोट पंचायत समिति के चम्मुत्तर कार्यो के लिये 2 करोड 51 लाख 8 हजार की, झौथरी पंचायत समिति के पैतीस कार्यो के लिये 60 लाख 58 हजार की, चिखली पंचायत समिति के चार कार्यों के लिए 26 लाख 39 हजार रुपये की, दोवडा पंचायत समिति के उनसीत्तर कार्यों के लिए 1 करोड 32 लाख 5 हजार रुपये की एवं डूंगरपुर पंचायत समिति के पांच कार्यो के लियेे लिये 34 लाख 21 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक आषीष गुप्ता ने संबधित कार्यक्रम अधिकारियों को स्वीकृत कार्यो को तकनीकी मापदण्डों के अनुसार तत्काल प्रारम्भ करा कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
---000---
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.