भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याण के लिए शिविर आगामी २ मार्च को पोकरण में

( 4974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

जैसलमेर । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एक दिवसीय शिविर आगामी २ मार्च को प्रातः ११ बजे पोकरण स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि वे स्वंय एवं अन्य सैन्य अधिकारीगण के साथ ही पूर्व सैनिकों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्याओं का समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह पोकरण में आवश्यक योजनाओं तथा आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र सहित और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए इस शिविर में यथासमय उपस्थित रहेंगें।
गौरतलब है कि इस संदर्भ में सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों का आवश्यक दस्तावेजों में पूर्व सैनिक पहचान-पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राशनकार्ड, बैंक डायरी व अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का पहचाना-पत्र अवश्य ही अपन साथ लेकर शिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित कर इस शिविर में सैन्य दल व अधिकारी और गणमान्य बुजुर्ग विशेष तौर पर मौजूद होंगें।
----०००----

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.