राजसमन्द जिले में युवा पंजीकरण महोत्सव जारी

( 9471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए चल रहा है यह अभियान

राजसमन्द / निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राजसमन्द जिले भर में इन दिनों युवा पंजीकरण महोत्सव चलाया जा रहा है। इसमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीयन के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है। एक फरवरी से जारी यह महोत्सव 28 फरवरी तक चलेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) बृजमोहन बैरवा ने बताया कि इसके लिये जो व्यक्ति दिनांक 01 जनवरी .2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं उनके नाम मतदाता सूचियों में प्राथमिकता से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों, शहरी क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों/निजी विद्यालयों/राजकीय महाविद्यालयों व निजी महाविद्यालयों में युवा पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आवेदक द्वारा प्रपत्र 6 के साथ 1 पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो, जन्म तिथि एवं निवास से संबंधित दस्तावेज की स्व हस्ताक्षरित प्रति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, (एस.डी.एम.) /सम्बन्धित बी.एल.ओ को प्रस्तुत करनी होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैरवा ने पात्र युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम अपने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में जुड़वाएं और अपने क्षेत्र के अधिकाधिक पात्र युवा मतदाताओं को इसके लिए प्रेरित करें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.