बच्चों ने किया फतहसागर पाल पर सूर्य नमस्कार

( 4564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

बच्चों ने किया फतहसागर पाल पर सूर्य नमस्कार उदयपुर । फतहसागर की पाल पर 150 से ज्यादा छोटे - छोटे बच्चों ने गुरूवार की सुबह सूर्य नमस्कार का योग किया और अपने जीवन मे योग को उतारने का संकल्प भी लिया। बच्चों नें फतहसागर पाल पर रैली के माध्यम से बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ, कन्या भु्रण हत्या रोकने सहित सामाजिक कूरूतियों को मिटाने को संदेश भी दिया। मौका था नॉबल इन्टरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस का जिसको लेकर बच्चों मे सकारात्मक उर्जा का संचार करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर बेटियों के लिए विशेष तोहफा देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर के. एम. जिंदल ने कहा कि स्कूल मे नये प्रवेश पर खास तौर से बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए गल्र्स एडमिशन मे विशेष छूट दी जायेगी। स्कूल की प्रशासिका श्वेता पारिवाला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. शौभालाल औदिच्य ने बच्चों को आयुर्वेद के बारे मे जानकारी दी साथ ही जंक फूड नही खाने की भी सलाह दी। पारिवाला ने बताया कि आने वाले समय मे स्कूल के 600 बच्चों द्वारा एक साथ योग करके गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जायेगा। योग प्रशिक्षिका शुभा के निर्देशानुसार बच्चों ने सूर्य नमस्कार योग को पूर्ण किया। इस दौरान शुभा ने बच्चों को रोजाना योग करने के साथ ही योग से होने वाले फायदे भी बताये। इस दौरान बच्चों ने रोजाना योग करने का संकल्प भी लिया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.