थार और अरावली के मेल पर संकट के बादल

( 3203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

सिवाना - मोकलसर की छप्पन की पहाड़ियां बाड़मेर की वह जगह है जहाँ थार मरुस्थल और अरावली पर्वतमाला एक साथ स्थित है। इलाके में पश्चिम में मरुस्थल है और दक्षिण पूर्व में अरावली। इस इलाके में एक जमाने में असीम कुदरती वनस्पति पायी जाती थी। लेकिन उनमें से कई वनस्पतियां और औषिधीय पादप आज विलुप्ति की कगार पर है जिनके संरक्षण की बेहद आवश्यकता है। यहाँ पाए जाने वाली गूगल, अश्वगंधा, मूसली , सहजना, वज्रदंती विश्व के सबसे उम्दा औषधीय पादप है जिनके सरंक्षण की बेहद जरूरी है ऐसे में यहाँ हवाई स्प्रे से औषधीय पौधों को फिर जीवनदान दिया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.