बीजो का हवाई स्प्रे करने करवाने की मांग, पहाड़ियों को फिर हरा करने की गुहार

( 2469 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

बाड़मेर | कभी संभाग भर में अपने औषिधीय पादपो और हरियाली की वजह से पहचानी जाने वाली छप्पन की पहाड़ियों में बीते कुछ सालों से पर्यावरण का हास् हो रहा है ऐसे में इलाके में पर्यावरण सरंक्षण और जल संरक्षण के लिए अब कदम बढ़ाने बेहद जरूरी है ऐसे में जिला प्रशासन से सिवाना प्रधान गरिमाराजपुरोहित ने सिवाना के कोटश्वर महादेव मंदिर नाल, भीमगोड़ा मंदिर पादरड़ी कला और पिपलिया महादेव का मंदिर सिणेर में पौधों और बीजो का हवाई स्प्रे करवाने की मांग की है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने बताया कि इलाके में बड़, पलाश, धव, गूगल, सहजना, बॉस , कुमट, सतावर, वज्रदंती और सेवण के पौधों और बीजो का अगर हवाई स्प्रे किया जाए तो इलाके में फिर से हरियाली फैल सकती है। हवाई स्प्रे के बाद इलाके में फैलने वाली हरियाली से जल संरक्षण के कार्यो में भी सफलता मिलेगी। सिवाना प्रधान ने सिवाना पंचायत समिति में वन विभाग द्वारा यह कार्य करवाये जाने की बात कही है। सिवाना प्रधान ने प्रशासन को लिखे पत्र में आफरी जोधपुर और काजरी जोधपुर से भी मदद लेने की बात कही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.