तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का आगाज

( 6580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 15:02

बाडमेर। वेदांता, केयर्न, हेल्पेज इंडिया, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं बाडमेर जन सेवा समिति के तत्वावधान में सेवा सदन बाडमेर में गुरूवार से तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क दिव्यांग शिविर का आगाज गुरूवार को किया गया। जिसमें साढे पांच सौ पचास दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से अधिकांश को राज्यमंत्री धन्नाराम पुरोहित, यूआईटी चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, बालाराम मूढ, समाज कल्याण विभाग अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुनिया, केयर्न के सीएसआर मैनेजर सुंदरराज, बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, मैनेजिंग ट्रस्टी एडवोकेट रमेश मंगल के हाथों ट्राईसाइकिल्स, व्हील चेयर्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पाव दिव्यांगों का वितरण की गई।
इस मौके पर राज्यमंत्री धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा सबसे बडी सेवा है। जिले में केयर्न इंडिया व काफी संस्थाओं ने मिलकर इस तरह शिविर का आयोजन करना अपने आप में अनुठा है। उन्होंने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांगों को जो निःशुल्क यंत्र वितरण किए गए है, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस मौके पर यूआईटी चैयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि दिव्यांगों जो यंत्र दिए गए है वास्तव में यह भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के हाथ और पांव है। यह विश्व प्रसिद्ध है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में चयनित दिव्यांगों के लिए खाने-पीने रहने के लिए व्यवस्था निःशुल्क की गई है। उन्होंने बताया कि सेवा सदन में यह शिविर १८ फरवरी १७ तक प्रतिदिन सुबह १० बजे से दोपहर ४ बजे तक चलेगा। कृत्रिम पैर व हाथ के लिए चयनित मरीजों के लिए रात्रि विश्राम व रात्रि भोजन की व्यवस्था सेवा सदन में निःशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के कृत्रिम पैर बनाकर उसी दिन या दूसरे-तीसरे दिन लगाया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण कल्याण विभाग, विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान, भारत लेबोरेट्री, श्योर संस्थान, लोक कल्याण संस्थान, वोकार्ड फाउण्डेशन, रामदेव मेडीकल स्टोर आदि सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.