खुरपका-मुहपका रोग निवारण टीकाकरण महाभियान प्रारंभ

( 8639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 14:02

बांसवाड़ा | पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में खुरपका-मुहपका रोग निवारण के लिए टीकाकरण महाभियान के चौथे चरण का आगाज गुरूवार से हुआ।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नेत्रपाल सिंह ने बताया कि टीकाकरण का प्रारंभ गुरूवार को मदारेश्वर स्थित जिला गौशाला में हुंआ। यह अभियान पूरे जिले में 27 मार्च-2017 तक चलेगा।
टीकाकरण अभियान में विभाग के संयुक्त निदेशक नेत्रपालसिंह, उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. मनोज कुमार शर्मा, उपनिदेशक ब.उ.प.चि. डॉ. अनुज बघेल, राजसिंह पंवार भेरूलाल कटारा, निलेश पटेल, निर्मल कुंमार आदि ने एफ.एम.डी. 152 पशुओं का टीकाकरण कार्य किया।
टीकाकरण महाभियान में गौशाला के अध्यक्ष भुवनमुकुन्द पंड्या, गौसेवा प्रमुख तिलकराज ढ़ींगरा ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस बीमारी से पशु के मुंह, मसूड़ों व जीभ पर छाले, थन, गादी, ,खुरों पर छाले, मंुह से लार गिरना रोगग्रस्त पशुओं के लक्षण हैं। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने दुधारू पशुओं के वर्ष में 6-6 माह के अन्तराल पर टीका अवश्य लगवाएं और महाभियान के अंतर्गत अपने पशुओं को निकट के पशु चिकित्सालय में ले जाकर एफ.एम.डी. टीकाकरण करवाकर पशुओं को रोग से बचाएं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.