ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्यवाही का सिलसिला जारी

( 3318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 14:02

अब बीआरजीएफ में लापरवाही पर 7 विकास अधिकारियों को थमाई चार्जशीट

बांसवाड़ा | जिले में ग्रामीण विकास विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बी.आर.जी.एफ (पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि) के तहत निर्धारित कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिले के 7 विकास अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्जशीट थमाई है।
धानका ने बताया कि बी.आर.जी.एफ (पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि) के जिले में 31 मार्च, 2015 को बंद होने के बाद व्यय राशि के उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत करने तथा बचत राशि जमा नहीं कराने के कारण छोटी सरवन के तत्कालीन विकास अधिकारी हरिमोहन मेहर, छोटी सरवन एवं बांसवाड़ा के विकास अधिकारी डॉ. दलीपसिंह यादव, आनंदपुरी के तत्कालीन विकास अधिकारी आर.के.जैन व बलवीर सिंह, आनंदपुरी के वर्तमान विकास अधिकारी रमेशचन्द्र मीणा तथा घाटोल के विकास अधिकारी बाबूलाल यादव को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के तहत आरोप पत्र दिए हैं। आरोप पत्र में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अभियान में शिथिलता बरतना एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करना दुराचरण की श्रेणी में मानकर आरोप पत्र दिया गया है।
-----
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.