दिल्ली में राजस्थान की तीन चिकित्सा संस्थानों को राष्ट्रीय सम्मान

( 7758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 17 14:02

दिल्ली में राजस्थान की तीन चिकित्सा संस्थानों को राष्ट्रीय सम्मान नई दिल्ली | केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित भव्य समारोह में ’’स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत प्रदेश में संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राजस्थान की तीन चिकित्सा संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर कायाकल्प सम्मान से सम्मानित किया।
चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कायाकल्प राष्ट्रीय सम्मान के लिये कायाकल्प कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली टीम एवं सम्मानित हुये संस्थान प्रभारियों को बधाई दी है। उन्होंने इन संस्थानों से प्रेरित होकर अन्य चिकित्सा संस्थानों प्रभारियों को कुशल प्रबंधन कर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने का आग्रह किया है।
स्वास्थ्य सचिव, मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के तहत राजकीय महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल हनुमानगढ़, जिला अस्पताल पाली एवं झुंझुनूं जिले की बिसाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यह सम्मान दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन संस्थानों को निर्धारित 6 मापदण्डों पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल हनुमानगढ़ को 50 लाख, पाली को 20 लाख एवं सीएचसी बिसाऊ को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी हैं। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर प्रसाद शर्मा, पाली के पीएमओ डा. एम.एस. पुरोहित एवं बिसाऊ सीएचसी प्रभारी डा. वेद प्रकाश ने यह सम्मान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्टेट नोडल अधिकारी कायाकल्प डा. रामबाबू जायसवाल भी मौजूद थे।
...............................
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.