जनजाति विकास योजनाओं की समीक्षा

( 3297 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 17 10:02

प्रतापगढ़ | जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को कलेक्टर नेहा गिरि ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पेयजल को लेकर अपना एक्शन प्लान बनाएं, उसमें छात्रावासों की पेयजल आपूर्ति को भी शामिल करें। पंचायत समितियों में हुए कार्यों का कार्य पूर्णता और उपयोगिता प्रमाण पत्रा तत्काल भिजवाने, जो बजट खर्च नहीं किया गया है उसे तुरंत वापस टीएडी पहुंचाने की हिदायत दी। साथ ही सभी संबंधित विभाग जनजाति विकास से जुड़े कामों को अधिक संवेदनशीलता के साथ संपादित करने और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ देने, सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का सदुपयोग करने और समयबद्ध ढंग से लोगों को इसका लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजना अधिकारी एसीईओ रामेश्वर मीणा ने जनजाति क्षेत्रीय विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.