जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण किया

( 3513 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 17 09:02

बाडमेर | राजकीय बालिका छात्रावास बाडमेर की अधीक्षक तारा चौधरी ने बताया कि विधायक शिव मानवेन्द्रसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर ने छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा बताया कि यह राजस्थान की राजकीय छात्रावासों में सर्वश्रेष्ठ छात्रावास है। छात्रावास में चल रहे आओ एंेकर बने कार्यक्रम के ११ वें दिन मुख्य अतिथि मानवेन्द्रसिंह विधायक शिव ने बताया कि बाडमेर में पहली बार प्रारम्भ किया गया यह आओ ऐंकर बने कार्यक्रम बहुत ही सराहनी कार्यक्रम है। विधायक ने राजकीय छात्रावास के लिए पुस्तकालय तथा म्यूजियम रूम के सामग्री की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विष्णु विश्नोई ने कहा कि ऐंकरिंग के माध्यम से महिलाओं में छुपी प्रतिभाओं में उभार आयेगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि लक्षीता, चैनाराम, खियाराम भादू, भूराराम सारण, जगदीश भादू, लखदान चारण ने अपने विचार प्रकट किए। रघुवीरसिंह तामलोर ने प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं छात्रावास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केडी चारण के द्वारा किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.