बोर्ड परीक्षाओं में सतर्कता एवं पारदर्शिता बरतेंः धानका

( 2401 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 17 09:02

बांसवाड़ा / जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने जिले में आगामी मार्च माह में आयोजित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने की दृष्टि से सतर्कता एवं पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए है।
यह निर्देश बुधवार सायं विद्यालय में जिले भर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा से जुड़े केन्द्राधीक्षकों की बैठक में धानका ने दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलशंकर मीणा सहित जिले के तमाम परीक्षा केन्द्राधीक्षकगण उपस्थित थे।
पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये परीक्षाएं
धानका ने बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों से आह्वान किया कि वे जिले में 2 मार्च से उच्च माध्यमिक एवं 9 मार्च से माध्यमिक परीक्षाओं की बेहतर तैयारियां सुनिश्चित करते हुए परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराये । उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से बोर्ड परीक्षाओं के पेपर की निगरानी कार्य में पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते और माध्यमिक बोर्ड से प्राप्त हर दिशा निर्देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी गंभीरता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए उपलब्ध संचार सुविधाओं का भी आपसी समन्वय व तालमेल के साथ उपयोग करें।
विद्यालयों की फोटोकॉपी मशीन करें सीज
धानका ने केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट रूप से कहा कि अपने विद्यालयों में स्थापित फोटोकॉपी मशीन को परीक्षा अवधि के दौरान सीज करे और इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान एक छोटी सी लापरवाही से राज्य भर में जिले की साख पर आंच आ सकती है। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को अपने परीक्षा केन्द्र परिसर क्षेत्र में मोबाईल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समस्त केन्द्राधीक्षकगण ऐतिहात रखते हुए नियमों का सख्ती से पालना सुनिश्चित करें और परीक्षा के दौरान पेपर का वितरण कार्य में भी पूरी तरह गोपनीयता बरते और परीक्षा के दौरान पूरी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखे तथा ऐसी कोई घटना घटित न होने से जिससे अपने परीक्षा केन्द्र के साथ साथ जिले पर कलंक न लगे।
धानका ने कहा जिले में गत वर्ष इन परीक्षाओं में बेहतर संचालन एवं ऐहतियात व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षाएं निर्विधन रूप से सम्पन्न करवाई थी, ठीस उसी तर्ज पर इस वर्ष भी आपसी समन्वय व तालमेल के साथ शांतिपूर्ण एवं निर्विध्न रूप से बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।
बैठक के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलशंकर मीणा ने आगामी माध्यमिक बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षाओं संबंधी जिले में की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियांे से अवगत कराया और पूरा भरोसा दिलवाया कि जिले में बोर्ड की परीक्षाएं पूर्ण रूप से पूरी पारदर्शिता एवं आपसी समन्वय के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रत्येक आदेशों की पूरी गंभीरता के साथ अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.