सोने का हुक्का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

( 7730 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 17 08:02

सोने का हुक्का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज उदयपुर - उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म हस्तशिल्पी इकबाल सक्का द्वारा निर्मित विश्व का सबसे छोटा सोने का पारम्पारिक हुक्का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ। मात्र ५ मिली ऊँचाई तथा नलकी (पाईप) की लम्बाई ४ मिली मीटर है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रबंधक मिस्टर माईकल वानडेन चीयर द्वारा सक्का को विश्व का सबसे छोटा पारम्परिक सोने का हुक्का होने का प्रमाण पत्र, दो वाहन स्टीकर, टी शर्ट एवं बेच यू.एस.ए. कार्यलय से जारी किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.