आज रवाना होंगे 326 बुजुर्ग

( 3615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 17 08:02

बीकानेर | दीनदयालउपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में बीकानेर संभाग के 326 बुजुर्गों को रामेश्वरम् तीर्थ स्थल की निशुल्क यात्रा के लिए पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार को दोपहर 2.50 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी.पालीवाल ने बताया कि देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि संभाग के चयनित यात्रियों को सुबह 11 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के द्वितीय द्वार पर पहुंचना होगा। वहां देवस्थान विभाग की ओर से कैम्प का आयोजन होगा। जहां जिलेवार यात्रियों को टिकट दी जाएगी। चयनित यात्रियों में बीकानेर के 104, चूरू के 107, हनुमानगढ़ के 65 और श्रीगंगानगर के 50 यात्री शामिल है। चयनित बुजुर्गों को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.