आज भी बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

( 9282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 17 08:02

भीलवाड़ा | राष्ट्रीय कृृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को कृमिनाशक दवा लेने से वंचित बच्चों के लिए चिकित्सा विभाग बुधवार को मॉपअप दिवस पर दवा खिलाएगा। सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर ने बताया कि 10 फरवरी को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपस्थित रहने के कारण जो बच्चे दवा नहीं ले पाए उन्हें बुधवार को दवा खिलाई जाएगी। दवा 1 से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को नजदीकी समस्त राजकीय निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों में खिलाई जाएगी। दवा से बच्चों के पेट में पल रहे कृृमि नष्ट हो सकंेगे, बच्चों में खून की कमी और चिड़चिड़ापन की समस्या खत्म हो सकेगी। वहीं खून की कमी में सुधार होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.