किसान दिवस आज

( 5476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 17 08:02

बांसवाड़ा / भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय) के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम पंचायत सालिया के खाण्डाडेरा गांव में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
आकाशवाणी बांसवाड़ा के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए लोकभजन, लोकगीतों के गायन का भी कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा और प्रसारण अधिकारी धीरेन्द्र सिंह शाक्यवंशी भी श्रोताओं के लिए प्रसाररित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
इस कार्यक्रम में संभागीय निदेशक ए.आर.एस. बांसवाड़ा प्रमोद रोकडिया कीट वैज्ञानिक डॉ. आर.के. कल्याण, पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार बंसल, काउंसलर वित्तीय साक्षरता धनपाल सिंघवी तथा नाबार्ड के डीडीएम सुभाष जैन भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ततवावधान में आकाशवाणी द्वारा प्रतिवर्ष 15 फरवरी को रेडियो किसान दिवस मनाया जाता है जिसमें आकाशवाणी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाइयों के समक्ष कृषि एवं कृषक कल्याण के किसान भाई अपने घर पर ही कृषि उत्पादन एवं गुणवत्ता तथा फसलों के रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.