हर मतदाता निर्वाचक की भूमिका अदा करें

( 5230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 17 08:02

बांसवाड़ा / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान एवं निर्वाचक सहभागित्व कार्यक्रम (स्वीप) के तहत मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए जनजागरूकता के प्रयास जारी है। इसी श्रृंखला में सोमवार को शहर के लियो कॉलेज में जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज सुबह कॉलेज परिसर में आयोजित हुई इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य वार्ताकार संबोधित करते हुए सहायक जिला नोडल अधिकारी प्रकाश पण्ड्या ने कहा कि मतदान का अधिकार पाकर तो व्यक्ति मात्र मतदाता बनता है परंतु यदि वह मतदान करता है तो वह अपनी निर्वाचक की भूमिका अदा करता है। उन्होंने समस्त युवाओं से आह्वान किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए हर मतदाता को प्रलोभनमुक्त मतदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता, भूमिका और न्यून मतदान से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और युवाओं को स्वयं मतदान करने और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में लियो कॉलेज के स्वप्निल कुलश्रेष्ठ ने स्वीप अभियान के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी दौरान लियो कॉलेज के निदेशक मनीष त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। संगोष्ठी में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कमलेश शर्मा, शैलेन्द्र पाठक, दीपक शर्मा सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.