वंडर सीमेंट द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

( 37227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 17 19:02

सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद खान, शिविर संयोजक सत्यप्रकाश जेथलिया, जितेन्द्र सिंघवी, संतोष जैन सहित कई स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

वंडर सीमेंट द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित उदयपुर। श्री सेवा संस्थान, निम्बाहेडा द्वारा चलाये जा रहे मोतियाबिंद मुक्त निम्बाहेडा प्रोजेक्ट के तहत वंडर सीमेंट लि. एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से उप जिला अस्पताल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ स्वायत शासन एवं नगरीय विकास, आवासन मंत्री, राजस्थान सरकार श्रीचंद कृपलानी एवं वण्डर सीमेण्ट के अध्यक्ष शशीमोहन जोशी, सहायक उपाध्यक्ष (वाणिज्य) नितिन जैन, संस्थान के सचिव एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा द्वारा किया गया।

नितिन जैन ने बताया की शिविर में निम्बाहेडा एवं आस-पास के गाँवों के कुल 576 नेत्र रोगियों की जाँच एवं परिक्षण किया गया। इसमें से 265 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं 24 रोगियों को आंखों की अन्य बीमारियों की जांच व उपचार के लिये रेफर किया गया। शिविर में बडी संख्या में समाज सेवकों एवं नगरवासियों ने भाग लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारसमल पारख, सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद खान, शिविर संयोजक सत्यप्रकाश जेथलिया, जितेन्द्र सिंघवी, संतोष जैन सहित कई स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.