लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

( 5461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 17 09:02

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, जागरूक पत्रकार संघ की मासिक बैठक में लिए कड़े फैसले

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं मेनार।एस डी एम जागरूक पत्रकार संघ की मासिक बैठक का आयोजन भादसोडा स्थित शनि महाराज मंदिर के सभागार प्रांगण में रविवार को संपन्न हुई। संघ के मीडिया प्रभारी एवं संघ सह सचिव संजय मेघवाल मेनार ने बताया कि बैठक का आयोजन संरक्षक भीमराज मेनारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार व संघ सलाहकार नरेंद्र सेठिया द्वारा संगठन मजबूती एवं कई अहम सुझाव दिए गए। जिसको सरकार तक पहुचाने पर चर्चा की गयी । बैठक में उदयपुर संभाग के अलग अलग क्षेत्रों के पत्रकारो ने अपनी भागीदारी निभाई । संघ अध्यक्ष राजेश कुमार गर्ग ने कार्यक्रम में आये सभी पत्रकार भाइयो का फुल माला पहनाकर स्वागत किया । साथ ही नए सदस्य भी कार्यकारिणी में जोड़े गए।बैठक में एक पत्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि उसके द्वारा चरागाह भूमि पर अवैध खनन की जानकारी अधिकारियों को देने पर एक अधिकारी ने गोपनीयता नही रखते हुए उसके नंबर व नाम अवेध खनन धारियों को दे दिए जाते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के नाम और नंबर सार्वजनिक कर गोपनीयता नहीं बरतने की बात सामने आने पर अपने उद्बोधन में संघ के उपाध्यक्ष लोकेश मेनारिया ने संघ की ओर से नायब तहसीलदार की इस कार्यशैली की कड़ी निन्दा की । साथ संघ की ओर से निर्णय लिया कि संघ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई कराई जाए तथा पत्रकार के साथ कोई अनहोनी ना घटे। सहसचिव संजय मेघवाल ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय करने व गोपनीयता नहीं बनाए रखने वालों को बक्षा नहीं जाएगा । साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ हो रही इस प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक आर के गर्ग , उपाध्यक्ष लोकेश मेनारिया , नरेन्द्र सेठिया , सह सचिव चन्द्र शेखर , कोषाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल , प्रवक्ता संजय मेघवाल , भीमराज मेनारिया शाहराजूदिन शेख कपासन महामन्त्री संजय लसाड़िया से बी सी चौधरी,नन्द लाल तेली सहित उदयपुर चित्तौड़गढ़ अकोला लसाडिया क्षेत्र के कई पत्रकार गण उपस्थित हुए ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.