समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प

( 5466 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 17 09:02

प्रतापगढ़ | हरिवंशीय कीर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर कुलथाना पंचायत के राजस्व गांव बिलेसरी में सामाजिक सम्मेलन किया गया। इसमें नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत मिशन शिक्षा और स्वास्थ को लेकर समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। सामाजिक सम्मेलन में पंचायत ने विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर लगाकर लोगों को कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रेरित किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. . वी.सी. गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन शिक्षा और नशा मुक्ति संबंधित विभिन्न प्रकार की वीडियो क्लिप प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर जागरूक किया। सम्मेलन में सरपंच विष्णु मीणा, सचिव पवन तलाइच, ब्लॉक समन्वयक कुलदीप जोशी, कवि विजय विद्रोही, कवि हरिओम हरपल, रोजगार सहायक वीरेंद्र सिंह, डीआरजी राजेंद्र दास और राघवेंद्रसिंह बिलेश्री, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.