हर दिव्यांग को मिलेगा यूनिक पहचान कार्ड

( 6317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 17 09:02

प्रतापगढ़| राज्य में सभी विशेष योग्यजनों के यूनिक दिव्यांगता पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए अभियान चलाकर जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे और प्रत्येक दिव्यांग को इसमें कवर किया जाएगा। पहचान पत्र में दिव्यांग से संबंधित सामान्य विवरण के साथ-साथ उसकी दिव्यांगता का प्रतिशत, आधार नंबर, भामाशाह नंबर आदि भी अंकित रहेंगे। सोमवार को इस संबंध में हुई वीसी में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में लगने वाले दिव्यांग शिविरों में यूडीआईडी कार्ड के अलावा दिव्यांगों का चिन्हीकरण, प्रमाणीकरण कर कृत्रिम अंग, उपकरण वितरित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.