खाद बीज कृषि विक्रेता संघ की बैठक

( 5592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 17 16:02

प्रतापगढ़/खादबीजकृषि दवाई विक्रेता संघ जिला प्रतापगढ़ की बैठक रविवार को एक रिसोर्ट में हुई। बैठक में कृषि मंत्रालय भारत सरकार के कृषि व्यापार के लिए डिग्री-डिप्लोमा की अनिवार्यता को लेकर चर्चा हुई। खाद बीज कृषि दवाई विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष अमृत लाल बंडी ने बताया कि बैठक में आल इंडिया संघ के नए गजट के संदर्भ में केंद्र सरकार के अल्पावधि कोर्स के लिये तैयार होने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख कृषि सचिव डॉ. एस के पटनायक के साथ आल इंडिया संघ के एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कीटनाशक के पुराने लायसेंसधारी व्यापारियों के लिए अल्पावधि कोर्स करवाने के बाद अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए सरकार के राजी होने की जानकारी दी गई। इस अल्पावधि कोर्स में कृषि इनपुट के साथ साथ मिट्टी परीक्षण करने और फसल बीमा योजना में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रमाण-पत्र के आधार पर ही लाइसेंस को भविष्य में आजीवन के जारी रख सकते है। इसके तहत सदस्यों की लिस्ट 22 फरवरी तक प्रस्तुत करने, संघ की ओर से दी जाने वाली सूची के सदस्यों के लिए इस क्रेश कोर्स को शुरू करने के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित किया जाएगा। बैठक में 215 सदस्यों ने अपना रजिस्ट्रेशन राज्य एवं राष्ट्रीय अग्री इनपुट यूनियन के लिए किया। इन सदस्यों की सूची को राज्य कमेटी के माध्यम से कृषि मंत्रालय को भेजा जाएगा। मीटिंग को जिला सचिव दिनेश अजमेर ने संबोधित किया। इस दौरान जिले के सभी व्यापारी मौजूद थे। संचालन अमित बंडी ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.