झलका यूथ का स्ट्रगल, मंच पर दिखाया टैलेंट

( 7503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 17 16:02

कोटा| शहरके युवाओं की पहल पर कला क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए रविवार को परिंदों का सफर का आयोजन एलबीएस अकेडमी में हुआ। यहां मंच पर यूथ की लाइफ का स्ट्रगल से लेकर पर टैलेंट नजर आया। यहां लोक कलाकार कुनाल गंधर्व ने स्कूल लाइफ से लेकर एक कलाकार के रूप में पहचान बनाने की कहानी बयां की।
यहां शुरुआत में उनकी टीम ने आग की चरी सिर पर रखकर ...मैं तो नचबाने आईसा..., चिरमिरी... सरीखे राजस्थानी लोक नृत्य की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी। गंधर्व ने यहां लोहे के रिंग को सिर पर रखकर भवई नृत्य की रोमांचक प्रस्तुतियां दी। प्रोजेक्ट युग्म जयपुर की टीम ने रहीम-कबीर के दोहों की सूफियाना कलाम मेें झड़ी लगा दी।
यहां ... जरा हल्की गाड़ी हांकों, मेरे राम गाड़ी वाले..., झीनी-झीनी रे चदरिया सहित अन्य सूफियाना कलाम पेश कर युवाओं को आनंदित कर दिया। सूफियाना कलाम में टीम ने फ्यूजन को सुनाकर यूथ की वाह-वाही ली। सिनेमेटोग्राफर शक्तिसिंह ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई। राइटर सारांश रामावत ने बताया कि इस प्रोग्राम का मकसद युवाओं को प्रेरित करना है। ताकि लोग हम जैसे परिंदे के सफर को देख जीवन में निराशा को छोड़ अपनी उड़ान भरे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.