संविदा व्याख्याताओं की खराब परफॉर्मेंस दिखाएगी बाहर का रास्ता

( 2760 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 17 15:02

बीकानेर/ राज्य के सरकारी कॉलेजों में संविदा पर लगे व्याख्याताओं की मैपिंग का काम शुरु हो गया है। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रदेशभर से उन संविदा व्याख्याताओं की सूची मांगी है जिनकी परफॉर्मेंस खराब है अथवा उनकी कार्यशैली संतोषजनक नहीं है। इनमें वे व्याख्याता भी शामिल हैं जो अक्सर कार्यदिवसों में गैरहाजिर रहते हैं।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संविदा व्याख्याताओं के संबंध में प्रदेशभर के संभागीय प्राचार्यों से मांगी जानकारी के तहत ऐसे व्याख्याताओं की सूचना भी मांगी है। इन व्याख्याताओं की सूचना के साथ ही विशेष विवरण में इनकी परफॉर्मेंस और कार्यशैली को लेकर भी स्पष्ट रूप से निदेशालय को जानकारी भेजनी होगी। विभाग को लंबे समय से इस मामले में शिकायत मिलती रही है कि कई संविदा व्याख्याता सरकारी दबाव नहीं होने के चलते अध्यापन सहित अन्य कार्यों में ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाते। इसका खामियाजा उन व्याख्याताओं को भुगतना पड़ जाता है जो लगातार बेहतर परिणाम देते रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभाग प्रदेशभर से आए फीडबैक के आधार पर ऐसे व्याख्याताओं को तो पहले नोटिस जारी करेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.